ISBN: 9788181436801
Language: Hindi
Publisher: Vani Prakashan
No. of Pages: 136
फ़राज़ कि गज़लों और नज़मों के अब तक कई संकलन आ चुके हैं। इनमे ‘दर्द आशोब’ ‘जाना-जाना’ और ‘पसअदाज मौसम’ उर्दू कि आधुनिक शायरी में अपना अलग मुकाम रखते हैं। उनकी शायरी में सामाजिक परिवर्तन के लिए जद्दों-जहद कि आहटें साग सुनाई देती हैं। बहुत बार लोग उनके नाम को गाते-गुंगुयाते रहते हैं। फराज़ कि सफलता का यह सबसे बड़ा सबूत है।